....

नीतीश कुमार का कैबिनेट विस्तार, 26 मंत्रियों ने ली शपथ

बिहार में नई कैबिनेट बन गई है. नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार में 26 मंत्रियों को शामिल किया गया है. 

शनिवार की शाम इन लोगों को राजभवन में राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या पर नजर डालें तो जेडीयू कोटे से 14 और एनडीए कोटे से 12 लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. 

वैसे बीजेपी कोटे से एक और नेता मंगल पांडे को भी मंत्री पद की शपथ लेनी थी लेकिन वह समारोह में पहुंचे ही नहीं.

जेडीयू से बिजेंद्र प्रसाद यादव, ललन सिंह, श्रवण कुमार, रामनारायण मंडल, कृष्णनंदन वर्मा, महेश्वर हजारी, शैलेश कुमार, कुमारी मंजू वर्मा, संतोष निराला, खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, मदन सहनी, कपिलदेव कामत, दिनेश चंद्र यादव, रमेश ऋषिदेव ने मंत्री पद की शपथ ली.
एनडीए कोटे से एक मंत्री एलजेपी के बने जबकि अन्य मंत्री बीजेपी कोटे से ही रहे. बीजेपी से नंप्रेम कुमार, नंदकिशोर यादव, जयकुमार सिंह, प्रमोद कुमार, विनोद नारायण झा, सुरेश कुमार शर्मा, विजय कुमार सिन्हा, राणा रणधीर सिंह, विनोद कुमार सिंह, कृष्ण कुमार ऋषि, ब्रजिकशोर बिंद मंत्री बने. एलजेपी से पशुपति नाथ पारस ने शपथ ली.
नीतीश कुमार- मुख्यमंत्री, साथ में गृह और कार्मिक विभाग,    
सुशील कुमार मोदी- वित्त, व्यसायिक टैक्स, वन और आईटी विभाग
ललन सिंह - जल संसाधन,   नंद किशोर यादव - सड़क निर्माण,    प्रेम कुमार - कृषि
प्रमोद कुमार – पर्यटन,   महेश्वर हजारी – भवन निर्माण,  शैलेश कुमार – ग्रामीण विकास
सुरेश शर्मा - नगर विकास.    विजेंद्र यादव – ऊर्जा,   नारायण मंडल- राजस्व,   जय कुमार – उद्योग,    कृष्णनंदन वर्मा – शिक्षा,   संतोष निराला- परिवहन मंत्री

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment