....

गॉल टेस्ट में इंडिया ने श्रीलंका को 304 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त


दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने गॉल टेस्ट के चौथे ही दिन श्रीलंका को 304 रन से करारी शिकस्त देते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
ये भारत की विदेशी धरती पर रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत ने 1986 में लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड को 279 रन से हराया था. 
ये रनों के लिहाज से श्रीलंका की सबसे बड़ी टेस्ट हार है. भारत के लिए 190 रन की जोरदार पारी खेलने वाले शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
जीत के लिए मिले 550 रन के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की टीम अपनी दूसरी पारी में 245 रन पर सिमट गई.
 भारत के लिए अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए जबकि शमी और उमेश यादव को 1-1 विकेट मिला. 
श्रीलंका की टीम के दूसरी पारी में 8 ही विकेट गिरे, क्योंकि गुणारत्ने और रंगना हेराथ अनफिट होने के कारण बैटिंग के लिए नहीं आए.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment