....

US के शीर्ष विशेषज्ञों ने कहा- 2019 के आम चुनावों के लिए मोदी पहली पसंद

वाशिंगटन : अमेरिका के शीर्ष विशेषज्ञों का भारत की राजनीति को लेकर कहना है कि उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए साफ तौर पर पहली पसंद बनकर उभरे हैं।
जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में पाॅलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल अफेयर्स के असिस्टेंट प्रोफेसर एडम जीगफेल्ड ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों से साफ है कि 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को 'यूं ही' जीत नहीं मिल गई। 
इस पार्टी का जनाधान लगातार बढ़ रहा है। मोदी की लोकप्रियता कायम है और 2019 के बाद भी वे भारत का नेतृत्व करेंगे।
बकौल एडम, यूपी विधानसभा चुनाव में यह भाजपा के लिए बड़ी जीत रही। भाजपा के कैंडिडेट्स पिछले दो विजेताओं बीएसपी और एसपी की तुलना में ज्यादा अंतर से जीते हैं।
अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टिट्यूट के रेसिडेंट फैलो सदानंद धूमे ने कहा कि मोदी को साल 2019 के चुनाव के लिए एक ‘स्पष्ट और पसंदीदा विजेता’ के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि मोदी साल 2019 की दौड़ में सबसे आगे हैं।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment