....

"माय सिटी माय वॉल" पेंटिंग कॉम्पिटीशन में रंग और कूचि से दीवारों पर दिखाई युवाओं ने अपनी प्रतिभा

भोपाल :  नगर निगम भोपाल द्वारा शनिवार को "माय सिटी, माय वॉल' पेंटिंग कॉम्पिटीशन में दीवारों पर युवाओं की प्रतिभाओं का उत्सव दिखाई दिया।

 पेंटिंग्स में कहीं, प्रदेश की लोक संस्कृति की झलक, तो कहीं पर्यावरण के बिगड़ते हालातों पर युवाओं की चिंता दिखाई दी।

यह आयोजन "इंडियन आर्ट फॉर्म' थीम पर था, लेकिन प्रतिभागियों ने अपनी क्रिएविटी को रंग और कूचि के जरिए पेश किया।

 डीएवी कॉलेज, टीटी नगर की स्टूडेंट पूर्णिमा साहू, स्वाति शुक्ला, छवि चौहान और मुस्कान परमार ने "सेव ट्रीज' थीम पर वॉल पेंटिंग बनाईं। 

इसमें बताया कि आरी और कुल्हाड़ी की मार पेड़ों को भी दर्द देती है और उसके भी आंसू निकलते हैं।

कॉम्पिटीशन में 132 पेंटिंग्स को कलेक्टोरेट की वाल्स पर बनाया गया। इसके लिए प्रदेशभर से 200 से अधिक एंट्रीज़ आई थीं, जिसे शुक्रवार को हुए कॉम्पिटीशन के बाद प्रतिभागियों का चयन किया गया।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment