....

न्यूजीलैंड में 7.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी

न्यूजीलैंड में रविवार को भूकंप का काफी तेज झटका महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.4 मापी गई। इसके बाद राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा संगठन ने कहा कि एक सुनामी आ सकती है।

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार स्थानीय समयानुसार रात के 11 बजे आए भूकंप का केंद्र दक्षिणी द्वीपीय शहर क्राइस्टचर्च से 90 किलोमीटर दूर स्थित था। इसका केंद्र जमीन से बहुत नीचे नहीं था। 

हालांकि प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने भूकंप के बाद चेतावनी जारी नहीं की। लेकिन न्यूजीलैंड में आपात प्रबंधन का प्रभार संभालने वाले राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा संगठन ने एक सुनामी की संभावना जताई। 

न्यूजीलैंड ने दक्षिणी तटीय क्षेत्रों के लिए एक सुनामी चेतावनी जारी की। भूकंप में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है।

 प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा, सभी उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार प्रशांत क्षेत्र में कोई सुनामी आने की संभावना नहीं है।

 न्यूजीलैंड सरकार की जियोनेट वेबसाइट ने कहा कि भूकंप व्यापक तौर पर पूरे देश में महसूस किया गया। सरकार ने नागरिकों को भूकंप के बाद के झटकों को लेकर भी सावधान किया।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment