....

सेना को रोकने के लिए आतंकी संगठन IS ने सल्फर संयंत्र को किया आग के हवाले

इराक में अपने गढ़ मोसुल की ओर बढ़ रही सेना को रोकने के लिए आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने एक सल्फर संयंत्र को आग के हवाले कर दिया है।
 इससे जहरीला धुआं निकल रहा है जिसके कारण सैनिक मास्क पहनने को मजबूर हैं।
इराकी जनरल हामिद कादहिम ने बताया कि इसकी चपेट में आने से दो नागरिकों की अब तक मौत हो चुकी है। सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद करीब एक हजार लोगों का उपचार किया जा रहा है।
अल-मिसराक में लड़ाई के दौरान आतंकियों ने गुरुवार को संयंत्र में लगा दी थी। लेकिन, शनिवार की सुबह हवाओं के दिशा बदलने के कारण कायरा वायु सैन्य अड्डा भी इसके प्रभाव में आ गया।
 मोसुल से आतंकियों को खदेड़ने के अभियान का संचालन यहीं से किया जा रहा है। यहां बड़ी संख्या में अमेरिकी सैनिक भी मौजूद हैं।
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि जहरीली गैस से बचाव के लिए सैनिकों को मास्क पहनने के लिए दिया गया है। इराकी सैनिकों और कुर्द लड़ाकों को 24 हजार मास्क उपलब्ध कराए गए हैं।
 जनरल कादहिम ने अभियान पर इसका असर पड़ने की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने में दो से तीन दिन का वक्त और लग सकता है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment