....

देश पर हमला हुआ तो फिर हम गोलियां नहीं गिनेंगे : राजनाथ सिंह

होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत किसी पर हमला नहीं करता, लेकिन अगर हमारे देश पर हमला हुआ तो हम जवाब देते वक्त गोलियां नहीं गिनेंगे।

 ये बयान पाकिस्तान से सटे राजस्थान के मुनाबाव बॉर्डर पर दिया। सिंह दो दिन के दौरे पर यहां आए हुए हैं। 

होम मिनिस्टर ने बीएसएफ के टॉवर से खुद पाकिस्तानी सीमा में हलचल का जायजा लेने की कोशिश की। 

 मुनाबाव पोस्ट पर राजनाथ ने बीएसएफ के जवानों से मुलाकात की। जवान जहां लंच कर रहे थे, होम मिनिस्टर वहां भी पहुंचे और काफी वक्त सरहद की हिफाजत में लगे इन जवानों के साथ बिताया। 

बाद में होम मिनिस्टर ने जवानों को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार बॉर्डर के इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगी। यहां फ्लडलाइट्स, फेंसिंग लगाने के अलावा पैरेलल रोड्स भी जल्द बनाए जाएंगे। 

होम मिनिस्टर ने कहा- हम वसुधैव कुटुंबकम की परंपरा में यकीन रखते हैं। दूसरे की जमीन पर कब्जा करना हमारी फितरत नहीं।

 जंग की शुरुआत भी हम नहीं करते। लेकिन अगर हम पर हमला हुआ तो एक बार ट्रिगर दबने के बाद गोलियां नहीं गिनेंगे।

राजनाथ ने तमाम दिक्कतों के बावजूद बॉर्डर की हिफाजत करने वाले बीएसएफ जवानों को सलाम किया। उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर फेंसिंग खराब हो गई है। 

इसकी जल्दी ही रिपेयरिंग कराई जाएगी। इसके बाद इनका इन्सपेक्शन भी किया जाता रहेगा।
 
उन्होंने माना कि कुछ बॉर्डर इलाकों में मोबाइल कनेक्टिविटी ठीक नहीं है। इसके लिए नए टॉवर लगाए जाएंगे। इसके अलावा बीएसएफ को ज्यादा सैटेलाइट फोन भी मुहैया कराए जाएंगे। 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment