....

फॉर्च्‍यून की सूची में दूसरी सबसे ताकतवर महिला पेप्सीको की नूयी

फॉर्च्‍यून की 51 सर्वाधिक शक्तिशाली महिला की सूची में पेप्सीको की सीईओ तथा चेयरमैन इंदिरा नूयी को जगह मिली है.
वे इस सूची में एकमात्र भारतीय मूल की महिला हैं. इसमें जनरल मोटर्स की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तथा चेयरमैन मैरी बारा पहले पायदान पर हैं.

नूयी सूची में दूसरे स्थान पर हैं. वर्ष 2015 में भी वह इसी पायदान पर थीं जबकि 2014 में वे तीसरे पायदान पर थीं. सूची में प्रमुख कंपनियों के 22 सीईओ तथा आला अफसर हैं. इस साल की सूची में नौ ऐसी महिलाएं हैं जो पहली बार सूची में शामिल हुई हैं.
 
लगातार 10 साल से सीईओ का कार्यभार संभाल रहीं नूयी के बारे में फॉर्च्‍यून ने कहा कि ऐसा कोई संकेत नहीं है जिससे लगे कि वह धीमी पड़ रही हैं.
 
पिछले एक साल में पेप्सीको का बाजार पूंजीकरण 18 प्रतिशत बढ़कर 155 अरब डॉलर हो गया. यह स्थिति तब है जब अंतरराष्ट्रीय उतार-चढ़ाव से 2015 की कमाई प्रभावित हुई. पेप्सीको की 2015 में बिक्री पांच प्रतिशत घटी है, जबकि उसका लाभ 13 प्रतिशत घटा.
 
मैरी बारा ने फॉर्च्‍यून की सबसे शक्तिशाली महिला का तमगा इस वर्ष भी बरकरार रखा है.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment