नवजोत सिंह सिद्धू के जुबानी गोलों से कोई नहीं बच सका. सिद्धू ने अपने राजनीतिक तरकश से तीर निकालने शुरू किए तो क्या केजरीवाल, क्या बादल परिवार, क्या बीजेपी और क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह, सभी एक के बाद एक निशाने पर आते रहे.
सिद्धू ने भावी राजनीतिक रोडमैप को साफ करते हुए 'पंजाब, पंजाबियत और पंजाबी' का नारा भी दिया.सिद्धू के खास निशाने पर रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल.
सिद्धू के मुताबिक बीते डेढ़-दो साल से 'आप' के लोग ही उन्हें अपने साथ लेने के लिए डोरे डालने में जुटे थे. सिद्धू ने कहा, 'केजरीवाल जी ने मुझसे मुलाकात के बारे में ट्वीट किया, लेकिन उन्होंने आधा सच बताया.
मैं पूरी बात बताता हूं. उन्होंने (केजरीवाल) मुझसे पंजाब चुनाव नहीं लड़ने को कहा. कहा, आप प्रचार कीजिए, अपनी पत्नी को लड़ाइए, जीतने पर उन्हें मंत्री बना दिया जाएगा.'
सिद्धू ने भावी राजनीतिक रोडमैप को साफ करते हुए 'पंजाब, पंजाबियत और पंजाबी' का नारा भी दिया.सिद्धू के खास निशाने पर रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल.
सिद्धू के मुताबिक बीते डेढ़-दो साल से 'आप' के लोग ही उन्हें अपने साथ लेने के लिए डोरे डालने में जुटे थे. सिद्धू ने कहा, 'केजरीवाल जी ने मुझसे मुलाकात के बारे में ट्वीट किया, लेकिन उन्होंने आधा सच बताया.
मैं पूरी बात बताता हूं. उन्होंने (केजरीवाल) मुझसे पंजाब चुनाव नहीं लड़ने को कहा. कहा, आप प्रचार कीजिए, अपनी पत्नी को लड़ाइए, जीतने पर उन्हें मंत्री बना दिया जाएगा.'
सिद्धू के मुताबिक इसके बाद उन्होंने 'आप' को 'सत श्री अकाल' कह दिया. सिद्धू ने 'आप' पर चुटीले अंदाज में तंज भी कसा.
सिद्धू ने आप के लिए कहा- 'वे (AAP) भोली सूरत दिल के खोटे, नाम बड़े और दर्शन छोटे.' उन्होंने आप के लिए के लिए एनॉर्की (अराजकता) शब्द का भी इस्तेमाल किया.
0 comments:
Post a Comment