....

मुर्गियां बचा सकती हैं मलेरिया से

 
 
एक रिसर्च में पता चला है कि मुर्गियां मच्छरों के आतंक से निजात दिला सकती हैं। दरअसल उनसे ऐसी गंध निकलती है जो मच्छरों को दूर रखती है। 
 

स्विडिश यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज और इथोपिया की अदीस अबाबा यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों ने मिलकर इस स्टडी को अंजाम दिया है। 
स्विडिश यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज में इकोलॉजिस्ट रिकर्ड इग्रेल कहते हैं, लोगों को लगता है कि मच्छरों को सिर्फ खून से मतलब होता है, पर ऐसा नहीं है।
 हमने पाया है कि मच्छरों को भी अच्छे खून और खराब खून में अंतर पता होता है। वे इसे अपनी गंध पहचानने की क्षमता से जान लेते हैं। 
गौरतलब है कि 2015 में मच्छरों के काटने की वजह से फैलने वाली बीमारी का शिकार 214 मिलियन लोग हुए थे। जिसमें से लगभग 4,38,000 लोगों की मौत हो गई थी। इसी तरह हर साल लाखों लोग मलेरिया की वजह से मारे जाते हैं। 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment