....

एक अक्टूबर से रेलवे के नए टाइम टेबल में तेजस-उदय भी शामिल, 50 ट्रेनों की बढ़ेगी स्पीड

रेलवे का नया टाइम टेबल 1 अक्टूबर से लागू होने जा रहा है. इस टाइम टेबल में देश भर की 50 ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई गई है. यानी इन ट्रेनों का टाइम टेबल इस तरह से सेट किया गया है जिससे इनकी आवाजाही में वक्त कम लगे.

 इसी के साथ बजट में घोषित की गई तेजस, हमसफर, उदय और अंत्योदय एक्सप्रेस को भी टाइम टेबल में जगह दी गई है.
नए टाइम टेबल में 3 तेजस ट्रेनों के बारे में जानकारी दी गई है. तेजस ट्रेनें शताब्दी क्लास की गाड़ियां होंगी, जो 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर चलेंगी और इनमें अलग तरह की साज-सज्जा होगी.

 इनमें वाई-फाई, बॉयो टॉयलेट, एलईडी स्क्रीन, परदे और आरामदायक सीटें होगीं. पहली तेजस ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और चंडीगढ़ के बीच में चलेगी. 

ये ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी और इसके रूट में कोई भी कमर्श‍ियल स्टॉपेज नहीं होगा.

दूसरी तेजस ट्रेन लखनऊ और दिल्ली के आनंद बिहार स्टेशन के बीच चलाई जाएगी. इस रूट पर कानपुर पर कमर्श‍ियल स्टॉपेज दिया गया है.

 गुरुवार को छोड़कर ये ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी. तीसरी तेजस ट्रेन मुंबई सीएसटी और गोवा के करमाली रेलवे स्टेशन के बीच चलाई जाएगी. ये ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी और इसमें कई कमर्श‍ियल स्टॉपेज होंगे
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment