....

रिलायंस जियो लॉन्च, 50 रुपये/ जीबी डेटा, 135 mbps स्पीड के साथ,

नई दिल्लीः रिलायंस जियो भारत में आज आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने करीब 45 मिनट का भाषण दिया। 
लेकिन यह भाषण भारतीय टेलीकॉम दिग्गज एयरटेल और आइडिया के लिए नुकसानदेह ही रहा।रिलायंस जियो की आंधी ऐसी चली कि टेलीकॉम सेक्टर की स्थापित दिग्गज कंपनियों के पैर उखड़ गए
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एजीएम में चेयरमैन मुकेश अंबानी का भाषण उनकी प्रतियोगी टेलीकॉम कंपनियों भारती एयरटेल, आइडिया सेल्युलर और यहां तक कि उनके छोटे भाई की कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशंस को बहुत महंगा पड़ा
15 हजार करोड़ रुपये के साथ जियो दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप बन गया है।
लॉन्च होने की तारीख तक ही इसके लगभग ढाई करोड़ ग्राहक बन गए हैं। जियो का नेटवर्क 18 हजार शहरों और गावों तक पहुंच गया है।
 जियो नेटवर्क न सिर्फ 4G LTE सपोर्ट करेगा बल्कि यह 5G और 6G के लिए भी तैयार है। इसके तहत आपको अधिकतम 135Mbps की स्पीड मिलेगी।
मुकेश अंबानी ने अपने भाषण में कहा कि, ‘ हमने कभी कभार ही डेटा यूजर्स के लिए 19 रुपये से पैक शुरू किया हैं। इसके अलावा 50 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से डेटा बेचे जाएंगे।’
उनके मुताबिक रिलायंस जियो के प्लान्स 90 फीसदी भारतीय आबादी को कवर करेगा।
रुपये में देखें तो आज के 45 मिनट के भाषण में आरआईएल प्रमुख मुकेश अंबानी ने टेलीकॉम कंपनियों को करीबन 13,800 करोड़ रुपये का भारी घाटे का झटका दे दिया
आज जियो के टैरिफ और डेटा प्लान के ऐलान के बाद भारती एयरटेल, आइडिया, आरकॉम को जो घाटा हुआ वो कुल मिलाकर 13,800 करोड़ रुपये से ज्यादा का रहा है
वहीं आज इन कंपनियों के शेयरों में 11 फीसदी से लेकर 9 फीसदी तक की भारी गिरावट आई
मुकेश अंबानी ने जियो के ग्राहकों को 50 रुपये प्रति जीबी की दर से इंटरनेट डेटा मुहैया कराने की घोषणा की
 इससे टेलीकॉम कंपनियों के बीच टैरिफ वॉर छिड़ना तय है. लेकिन इससे पहले ही शेयर बाजार में प्रतियोगी कंपनियों को मार्केट कैपटलाइजेशन गिरने के रूप में जोरदार झटका लग गया
अभी देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के लिए सबसे बड़ा झटका देते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो अपने ऐक्टिव यूजर्स को हमेशा के लिए फ्री वॉइस कॉल की सुविधा देगी
 जियो 10 से ज्यादा प्लान लॉन्च करेगा. इस ऐलान के तुरंत बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में भारती एयरटेल के शेयर की कीमतें 8.99 फीसदी कम होकर 302 रुपये की दर पर आ गईं जबकि शेयर में 6.48 फीसदी की गिरावट के साथ 310.5 रुपये पर बंद मिला. वहीं, देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी आइडिया सेल्युलर के शेयर भी आज करीब 11 फीसदी गिरकर 83 रुपये पर बंद हुआ जो पिछले 52 सप्ताह का सबसे निचला स्तर है

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment