....

नार्वे की यारा फर्टिलाइजर्स ने खरीदा टाटा केमिकल्स का यूरिया कारोबार

संभल। टाटा केमिकल्स (टीसीएल) ने अपने यूरिया कारोबार को बेचने का एलान किया है। कंपनी के बबराला (उत्तर प्रदेश) में स्थित यूरिया प्लांट को नार्वे की यारा फर्टिलाइजर्स ने खरीदा है। यह सौदा 2,670 करोड़ रुपये में हुआ है।
अगले दस दिनों में इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। टीसीएल के बोर्ड ने इस सौदे को मंजूरी दे दी है। इस सौदे में कंपनी के फर्टिलाइजर ब्रांड पारस, टीकेएस और दक्षा शामिल नहीं होंगे।
तकरीबन 19 साल पहले टाटा केमिकल्स ने बबराला में यूरिया फैक्ट्री डाली थी। इसकी सालाना यूरिया उत्पादन क्षमता 12 लाख टन है। इस फैक्ट्री में तकरीबन आठ सौ से अधिक अधिकारी व कर्मचारी कार्य करते हैं। 
कंपनी के प्रशासनिक अधिकारी आरएन राय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कंपनी बिक चुकी है।
करार बुधवार को हो गया है। दस दिन में सभी प्रक्रिया पूरी हो जाएंगी। दस माह में यह प्लांट यारा फर्टिलाइजर्स इंडिया को हैंडओवर हो जाएगा। 
इस प्लांट परिसर में स्कूल कॉलेज, बाजार, सिनेमाहाल, गेस्ट हाउस, खेल मैदान, मैरेज हाल, फिसर्स आवास, पार्क, पेट्रोल पंप सहित सभी सुख सुविधाएं मौजूद हैं।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment