....

जख्मी बच्चे की फोटो ने पूरी दुनिया को रुलाया

अलेप्पो.    एंबुलेंस की पिछली सीट पर बैठे इस बच्चे की फोटो सीरिया सिविल वॉर की भयावहता की पहचान बन गई है। अलेप्पो में हुए सीरियन आर्मी के हवाई हमले में उमरान दानिश जख्मी हुआ है।

 फोटो में सिर से लेकर पैर तक वो धूल से भरा है और चुपचाप ट्रीटमेंट शुरू होने का इंतजार कर रहा है। उमरान की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
बुधवार को अलेप्पो में मिलिट्री ने हवाई हमले किए। इसमें पांच साल के दानिश समेत पांच बच्चे जख्मी हुए।  फोटो में दानिश सिर से पैर तक धूल से भरा है और उसक चेहरे पर खून साफ दिखाई दे रहा है।रेस्क्यू टीम ने उसे जख्मी हालत में एंबुलेंस में पहुंचाया, जहां वो चुपचाप इलाज का इंतजार करते दिखा।

 इस बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते ही वायरल हो गई है। सीरियन ऑब्जर्वेट्री के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से अलेप्पो और आस-पास के इलाकों में हुए हवाई हमलों में काफी लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

 बीते हफ्ते पहले ही यूएन सेक्रेटरी जनरल बान की मून ने अलेप्पो में ऐसे त्रासदी को लेकर अलर्ट किया था। उन्होंने रूस और अमेरिका से जल्द ही अलेप्पो में सीजफायर डील साइन करने की अपील की थी।  पिछले कुछ हफ्तों में सिर्फ अलेप्पो पर कब्जे के लिए सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment