भदोही . भदोही शहर में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 7 स्कूली बच्चों की मौत हो गई।
ये हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूली बच्चों से भरी एक वैन मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग को पर कर रही थी। इसी दौरान ये वैन वहां से तेज़ रफ़्तार से गुज़र रही एक ट्रेन की चपेट में आ गई।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में वख्त मौके पर बच्चों की चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने रेलवे कार्मिकों और पुलिस की मदद से हादसे का शिकार हुए स्कूली बच्चों को जैसे-तैसे बाहर निकाला।
लेकिन सात बच्चों ही दम तोड़ दिया। हादसे में लगभग कुछ बच्चे घायल भी हुए हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि ये वैन टेंडर हार्ट्स नाम के एक प्राइवेट स्कूल के बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी, इसी दौरान ये हादसा हो गया।
मानव रहित फाटक पर हुआ ये हादसा पूरी तरह से वैन ड्राइवर की लापरवाही की वजह से माना जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment