2016 यूरो कप फुटबॉल चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम बन गई है पुर्तगाल। पुर्तगाल ने बुधवार को पहले सेमीफाइनल में वेल्स को 2-0 से हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की। कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पुर्तगाल के लिए एक गोल दागा।
रोनाल्डो ने अपने सभी ऐसे आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया जो बोलते हैं कि वो अपने क्लब के लिए तो शानदार खेलते हैं लेकिन देश के लिए बड़े टूर्नामेंट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। रोनाल्डो ने 50वें मिनट में हेडर के जरिए शानदार गोल किया।
इसके तीन मिनट बाद ही नैनी ने दूसरा गोल दागकर पुर्तगाल को 2-0 की बढ़त दिला दी। जो मैच का निर्णायक स्कोर भी साबित हुआ। गुरुवार को अब दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाना है। जर्मनी और फ्रांस में जो टीम जीतेगी वो सोमवार को फाइनल में पुर्तगाल से भिड़ेगी।
मैच के बाद कप्तान रोनाल्डो ने कहा, 'हम इसका सपना शुरू से ही देख रहे थे। हमें मालूम था यह लंबा सफर होगा लेकिन हमने अपनी लड़ाई लड़ी।'
0 comments:
Post a Comment