....

'सुल्तान' ने तोड़े सलमान की पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. 

रेसलर के अवतार में नजर आ रहे सलमान और अनुष्का स्टारर इस फिल्म ने पहले ही दिन 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.

ये सलमान की पहली फिल्म है जिसकी पहले दिन की कमाई 40 करोड़ रुपये के पार है. सलमान की पिछली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने करीब 27 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. 

कमाई के नजरिए से देखें तो इस फिल्म ने सलमान की पिछली फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड तोड़े हैं.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने ईद से पहले ही 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है, ये बात पक्की है और यह 41... 42... 43... का आंकड़ा छू सकती है.

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि शुरुआती 5 दिनों में ही यह फिल्म 150 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार करके एक नया इतिहास रचेगी. 

ईद के मौके पर रिलीज हुई अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म 'सुल्‍तान' में सलमान एक हरियाणवी पहलवान के किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं अनुष्‍का शर्मा ने भी फिल्‍म में एक रेसलर का किरदार निभाया है.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment