यूरो कप में एक बार फिर वेल्स ने सबको चौंकाते हुए दूसरे क्वार्टर फाइनल में शनिवार को बेल्जियम को 3-1 से हराया। अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला पुर्तगाल से होगा।
वेल्स की तरफ से कप्तान एश्ले विलियम्स (30), हाल राबसन कानू (55) और सैम वोक्स (85) ने गोल किए।
रॉबसन कानू ने बेहद ही दिलचस्प और बेहतरीन अंदाज में गोल दागकर स्टेडियम सहित दुनियाभर के फुटबॉल फैन्स का दिल जीत लिया। वहीं दूसरी तरफ बेल्जियम की तरफ से एकमात्र गोल रदजा नैनगोलान ने 13 वें मिनट में किया।
वेल्स की टीम पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है। अंतिम चार में टीम स्टार खिलाड़ियों से सजी पुर्तगाल की मुश्किल चुनौती से रूबरू होना पड़ेगा।
वेल्स इससे पहले साल 1958 के क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थी जो किसी बड़े टूर्नामेंट में उसका अब तक का बेस्ट प्रदर्शन था।
अंतिम चार में वेल्स और पुर्तगाल के बीच होने वाले मुकाबले में रियल मैड्रिड के साथी खिलाड़ियों क्रिस्टियानो रोनाल्डो और गेराथ बेल के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।
0 comments:
Post a Comment