....

गैर-सब्सिडी LPG सिलेंडर 11 रुपये सस्ता, ATF 5.5% महंगा हुआ

नई दिल्ली:  सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को विमान ईंधन (एटीएफ) मूल्य 5.5 फीसदी बढ़ा दिया और गैर-सब्सिडी रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर का मूल्य 11 रुपये घटा दिया. 
इस संशोधन के बाद दिल्ली में एटीएफ मूल्य 5.47 फीसदी या 2,557.7 रुपये बढ़कर 49,287.18 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया. स्थानीय टैक्स के आधार पर अलग-अलग हवाई अड्डे पर एटीएफ कीमतें अलग-अलग होती हैं.
पिछले 5 महीनों में एटीएफ कीमतें लगातार बढ़ते हुए कुल 25 फीसदी बढ़ गई हैं. पिछले महीने जून में इसके दाम 9.2 फीसदी या 3,945.47 फीसदी बढ़ाकर 3,945.47 रुपये किये गये थे. 
मार्च से पिछले लगातार 5 महीनों में जेट ईंधन की कीमत में 25 फीसदी या 9,985 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. लेकिन गौरतलब है कि जेट ईंधन अभी भी पेट्रोल और डीजल से सस्ता ही मिल रहा है.
दूसरी ओर ग्राहकों के लिए सब्सिडी कोटा समाप्त होने के बाद खरीदा जाने वाला गैर सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर का मूल्य दिल्ली में 11 रुपये घटाकर 537.50 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिया गया. एक सिलेंडर में 14.2 किलोग्राम गैस आती है. 
ग्राहकों को एक साल में सरकार से 12 एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी दर पर मिलता है, जिसकी कीमत अभी दिल्ली में 421.16 रुपये है. इधर तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत में कटौती की है जिससे उपभोक्ताओं को 12 सिलेंडर का कोटा खत्म होने के बाद लेना पड़ता है.
ध्यान रहे कि कल यानी शुक्रवार से पेट्रोल और डीजल का मूल्य भी घटा दिया गया है. दिल्ली में पेट्रोल 89 पैसे और डीजल 49 पैसे सस्ता कर दिया गया है. 
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 64.76 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 54.70 रुपये प्रति लीटर और जेट ईंधन की कीमत 49.28 रुपये प्रति लीटर है. इसका कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के मूल्य में कमी होने पर सरकार द्वारा घरेलू बाजार में सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी में वृद्धि करना रहा है.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment