....

Turkey : एयरपोर्ट पर हमले के लिए IS को ठहराया जिम्मेदार, हमले में 42 की मौत, 250 घायल

इस्तांबुल।   यूरोप के तीसरे और तुर्की के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट अतातुर्क पर मंगलवार देर रात 3 आत्मघाती हमले में 41 लोगों की मौत हो गई व 250 घायल हो गए। आतंकी एयरपोर्ट पर कार से पहुंचे थे।
तीनों आतंकियों ने एयरपोर्ट में घुसते ही अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने गोली मार दी। 
घायल होने के बाद उसने खुद को बम से उड़ा लिया। जबकि दो अन्य आतंकियों ने भी बाद में लोगों के बीच में जाकर खुद को बम से उड़ा लिया। 
तुर्की के प्रधानमंत्री बिनली ईलदिरिम ने हमले के लिए आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट को जिम्मेदार ठहराया है।  
हालांकि, अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। तुर्की अमरीका के उस गठबंधन का हिस्सा है जो आईएस के खिलाफ सीरिया और अन्य देशों में लड़ रहा है। 

तुर्की में जनवरी से अब तक 6 बड़े आतंकी हमले हुए हैं जिसमें आम लोगों के साथ-साथ सैनिकों को भी निशाना बनाया गया है। एयरपोर्ट आतंकवादियों का बड़ा निशाना रहा है।

हाल ही में दुनियाभर में कुछ  और एयरपोर्ट्स पर ऐसे ही हमले किए गए हैं। अतातुर्क एयरपोर्ट पर हमला वैसा ही था जैसा बीते साल बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हुआ था। 
तुर्की ने हाल ही में कुर्दिस्तान अलगाववादी संगठन पर  पर प्रतिबंध लगाया गया है।  




Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment