भोपाल. भारतीय रेल में मिलने वाले खाने की क्वालिटी को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे होते रहते हैं। इस बार पैंट्री कार की सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज चौंकाने के लिए काफी हैं।
मामला सूरत से छपरा वाया इटारसी, कटनी जाने वाली ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस का है। वायरल फोटोज में कोट का वेंडर पैंट्री कार में नहा रहा है। इतना ही नहीं, वहां धड़ल्ले से कपड़ों की धुलाई भी हो रही है। पैंट्री कार की ये फोटो एक पैसेंजर ने खींची थी।
पैंट्री कार में नहा रहे वेंडर का फोटो एक यात्री ने खींच लिया। इस बीच वेंडर की नजर उस पर पड़ गई और फोटो खींचने वाला पैसेंजर भागकर वापस अपने कोच में आ गया। उसने बाकी यात्रियों को भी पूरे मामले की जानकारी देते हुए फोटो दिखाए।
हालांकि, इन फोटोज के वायरल होने के बाद वेस्ट-सेंट्रल रेलवे (WCR) के अफसर कार्रवाई करने की दलील देते नजर आ रहे हैं। WCR सीपीआरओ सुरेन्द्र यादव की मानें तो इस तरह की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
0 comments:
Post a Comment