....

ATM को ऑल पिन से हैक कर निकालते थे रुपये

जोधपुर.   बिहार से जोधपुर में आकर एटीएम को हैक कर एक के बाद एक 12 वारदात कर लोगों के खाते खाली करने वाले गिरोह ने खुलासा हुआ है। इस गिरोह ने एसबीआई व एसबीबीजे के एटीएम को एक ऑल पिन से हैक कर लिया था। 
 इस गिरोह ने कई बैंकों के एटीएम में की-पेड में आलपिन डालकर ट्रायल किया। लेकिन एसबीआई व एसबीबीजे के एटीएम में ही उनकी कारस्तानी सफल हुई।इसी के चलते जोधपुर में इस गिरोह ने जोधपुर में 12 वारदात इन दोनों बैंक के एटीएम में आसानी से कर ली।

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह बड़ी चालाकी से एटीएम मशीन के आसपास मंडराते रहता था। गिरोह का एक सदस्य एटीएम के की-पेड में कैंसिल बटन के नीचे ऑल पिन फंसा देता था। एएसआई पुखराज ने बताया कि इसके बाद ग्राहक एटीएम से पैसे निकालने आते लेकिन मशीन काम नहीं करती थी।

 वह कार्ड स्वैप करने के बाद पैसे निकालने के लिए पिन नंबर फीड करता तो गिरोह का दूसरा सदस्य पिन नंबर देख लेता था।
 वह साइड में जाकर ऑल पिन लगाने वाले अपने साथी को मोबाइल पर पिन की जानकारी दे देता।

इस बीच पैसे नहीं निकलने पर ग्राहक कैंसिल का बटन दबाकर निश्चिंत हो जाता कि उसका ट्रांजेक्शन रद्द हो गया है। हकीकत में ऐसा होता नहीं था। ग्राहक के साइड में होते ही गिरोह का सदस्य ऑल पिन निकालकर ट्रांजेक्शन कर लेता था।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment