काबुल. अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने पाकिस्तान पर बड़ा हमला बोला है। करजई ने कहा है कि पाकिस्तान कभी भी भारत और अफगानिस्तान के बीच दोस्ताना रिश्ते बर्दाश्त नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा कि भारत ही वो देश है जो अफगानिस्तान को नए सिरे से बनाने में उसकी मदद कर रहा है। बता दें कि करजई 2004 से 2014 तक अफगानिस्तान के प्रेसिडेंट रहे हैं।
बीबीसी को दिए इंटरव्यू में करजई ने कई अहम सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा,पाकिस्तान बिल्कुल नहीं चाहता कि सेंट्रल एशिया में भारत और अफगानिस्तान के बीच कारोबारी रिश्ते बनें।
भारत खुद भी गरीब देश है, लेकिन इसके बावजूद वह हमारी फाइनेंशियल तौर पर हर जायज मदद कर रहा है। भारत ही अफगानिस्तान का सच्चा दोस्त है और हम चाहते हैं कि पाकिस्तान भी यही करे।
पाकिस्तान भी रीजनल कोलिशन का हिस्सा है। इसमें अफगानिस्तान, भारत और ईरान शामिल हैं। लेकिन पाकिस्तान ये कतई नहीं चाहता कि हमारे भारत से बेहतर रिश्ते हों।
अगर ये मुद्दा सुलझ जाता है तो पाकिस्तान भी तेजी से विकास कर सकता है।
0 comments:
Post a Comment