....

हैरतअंगेज फाइट : खली की रेसलर को दी पटखनी, रिंग में घुसकर पीटा

जालंधर।   जालंधर में दलीप सिंह उर्फ द ग्रेट खली के ट्रेनिंग स्कूल में हाल ही में दो महिलाओं की हैरतअंगेज फाइट देखने को मिली।
 जहां हरियाणा की पूर्व पुलिस अफसर कविता ने भारत की पहली वुमन रेसलर और खली की स्टूडेंट बीबी बुलबुल को नॉक आउट कर दिया। 

फाइट से पहले रिंग में खड़े होकर बीबी बुलबुल भीड़ को ओपन चैलेंज देती हैं तभी कविता चैलेंज को स्वीकार करते हुए सूट में ही रिंग में उतर आती हैं फिर दोनों की फाइट शुरू हो जाती है। 

मिक्स माशल आर्ट्स चैम्पियन रह चुकीं कविता पहले तो हंसी-मजाक में इस बात को लेती है, लेकिन तभी बीबी बुलबुल उन्हें को जोर से मारते हुए धकेल देती है।

 इससे गुस्साई कविता उठकर बीबी बुलबुल जो अटैक करते हुए उसे गिरा दितीं हैं और उसे पंच ही पंच मारती जाती हैं। 
 बीच में अन्य रेसलर आकर कविता को बीबी बुलबुल के पास से हटाते है, लेकिन बीबी बुलबुल फिर तैश में आकर बढ़ती है, जिससे कविता आगे बढ़कर फिर उसे ढेर कर देती है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment