बालासोर। भारत ने गुरुवार को सतह से हवा में मार करनेवाली मिसाइल का उड़ीसा के तट से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। इस मिसाइल को इजरायल की मदद से बनाया गया है।
डीआरडीओ के मुताबिक, मध्यम दूरी की मार करने वाली इस मिसाइल (एमआर-एसएएम) को उड़ीसा के चांदीपुर में सुबह करीब 8.15 बजे मोबाइल लॉन्चर से प्रक्षेपित किया गया।
उन्होंने कहा कि यह सफल प्रक्षेपण है जो सभी लक्ष्यों की पूर्ति करता है। इसमें मिसाइल के अलावा मल्टी फंक्शन सर्विलांस, चेतावनी देनेवाला रडार और ट्रैकिंग एंड गाइडेंस सिस्टम लगा हुआ है।
डीआरडीओ के एक वैज्ञानिक ने बताया कि मिसाइल के साथ लगे एमएफ-स्टार के जरिए किसी भी तरह के हवाई धमकी को समय रहते जानकारी मिल जाएगी और उससे निपटा जा सके।
रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने परीक्षण के लिए आस पास के सात गांव के 3,652 लोगों को अस्थाई तौर पर हटाया है.
ये लोग बालासोर जिले में लॉन्च साइट के क्षेत्र के 2.5 किलोमीटर के क्षेत्र में रह रहे थे. बालासोर, भद्रक और केंद्रपड़ा जिले के मछुआरों को लॉन्च के वक्त उस इलाके से दूर रहने के लिए भी कहा गया है.
0 comments:
Post a Comment