....

लंदन में एक बुक इवेंट में नजर आए विजय माल्या, उन्हें देख लौट गए भारतीय उच्चायुक्त

नई दिल्ली।   शराब कारोबारी विजय माल्‍या लंदन में ऐश कर रहे हैं और यहां उनको लेकर भारतीय अधिकारियों के पसीने आ रहे हैं।

 लंदन में एक बुक इवेंट में विजय माल्या नजर आए तो भारतीय उच्चायुक्‍त नवतेज सरना वहां से वापस लौट गए।बुक इवेंट में विजय माल्‍या ने काफी मजे किए। 

वहीं इस मामले को लेकर एक विवाद भी छिड़ गया है। विवाद छिड़ जाने के बाद विदेश मंत्रालय की ओर से सफाई दी गई है कि कार्यक्रम की मेजबानी भारतीय उच्चायुक्त ने नहीं की थी। 

कार्यक्रम लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में आयोजित किया गया था।लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स ने भी भारतीय उच्चायुक्त को लिखा है कि उन्होंने बुक इवेंट में विजय माल्या को न्‍योता नहीं दिया था। 

कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के जरिए किया गया था और इसमें शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं थी।

यह कार्यक्रम दरअसल एक पुस्तक विमोचन के लिए आयोजित किया गया था। किताब के लेखक सुहेल सेठ हैं जिन्होंने इसे पत्रकार सन्नी सेन के साथ मिलकर लिखा है। 

किताब का नाम है-  मंत्राज़ फॉर सक्सेस : इंडियाज़ ग्रेटेस्ट सीईओज़ टेल यू हाऊ टू विन (Mantras for Success: India’s Greatest CEOs Tell You How to Win)
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment