कराची. मशहूर पाकिस्तानी कव्वाल अमजद साबरी को बुधवार दोपहर कुछ लोगों ने कराची के लियाकताबाद इलाके में गोलियों से भून दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 45 साल के अमजद मशहूर साबरी ब्रदर्स के मेंबर थे।
सूफी सिंगर अमजद की फैमिली ने कन्फर्म किया कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थीं। इस घटना के बाद कराची में हाई अलर्ट है।
पिछले साल इंडिया में वे इसलिए चर्चा में थे क्योंकि सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में अपने पिता की कव्वाली 'भर दो झोली...' के इस्तेमाल पर उन्होंने कॉपीराइट का मुद्दा उठाया था।
साबरी अपने एक दोस्त के साथ घर जा रहे थे। इसी दौरान लियाकताबाद-10 चौराहे पर कुछ लोगों ने उनकी कार पर काफी करीब से गोलियां चलाईं।
एडिशनल इंस्पेक्टर जनरल मुस्ताक मेहर ने बताया, दोनों हमलावर एक मोटरसाइकिल पर सवार थे। उन्होंने 30 बोर की पिस्टल से साबरी पर पांच बार फायरिंग की। दो गोलियां साबरी के सिर और एक उनके पैर में लगी।
साबरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उनके दोस्त को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
एरिया को सील कर दिया है और हमलावर की तलाश जारी है।
साबरी को पाकिस्तान के बेहतरीन कव्वालों में एक माना जाता था। वो कुछ दिन पहले ही अमेरिका और यूरोप के कई देशों में शो करके लौटे थे।
0 comments:
Post a Comment