....

इंडिया ने जिम्बाब्वे को 3 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से जमाया कब्जा

टीम इंडिया ने बुधवार को हरारे में ‍तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में जिम्बाब्वे को 3 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। 
टीम इंडिया ने इस मैच के दौरान सबसे कम स्कोर के बचाव का अपना रिकॉर्ड बेहतर किया।
भारत ने 6 विकेट पर 138 रन बनाए और जिम्बाब्वे को 6 विकेट पर 135 पर सीमित करते हुए जीत दर्ज की।
 भारत का इससे पहले टी-20 मैचों में सबसे कम स्कोर का बचाव का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ था, 2007 ट्‍वेंटी-20 विश्व कप में भारत ने परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 141 रनों के स्कोर का बचाव किया था।
 भारत ने वैसे 2016 टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ 146 के स्कोर का भी बचाव किया था।
हरारे में भारत की शुरुआत बिगड़ गई थी, जिसके बाद अनुभवी केदार जाधव ने 58 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए भारत के स्कोर को 138 तक पहुंचाया।
 इसके बाद गेंदबाजों ने जुझारू प्रदर्शन एक समय आसानी से लक्ष्य की तरफ बढ़ती घरेलू टीम के कदमों को थाम ‍लिया।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment