दुबई. एक प्रवासी भारतीय (NRI) की कंपनी के बनाए चार टायर बिके हैं सिर्फ 4,00,00,000 रुपए में. जी हां, ठीक सुना आपने 4 करोड़ रुपए.
आप कहेंगे ऐसे क्या हीरे-मोती जड़े हैं कार के इन टायर में. आप ठीक कह रहे हैं जनाब, सोना और हीरे ही जड़े हैं इन टायर में.
24 कैरेट सोने और चुनींदा हीरों से जड़े इन टायर ने सबसे ज़्यादा कीमत में बिकने की वजह से गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है.
इस तरह के पहले और इकलौते टायर के इस सेट को दुबई की Z टायर्स कंपनी ने तैयार किया है.
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इन टायर्स को दुनिया के सबसे खास जूलर्स में शुमार होने वाले इटली के आर्टिसन जूलर्स ने सोने और हीरों से सजाया.
टायर निर्माता कंपनी की वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक टायरों पर सोने की कोटिंग उन शिल्पकारों ने की जो अबू धाबी में नए प्रेज़ीडेंशियल पैलेस में भी काम कर चुके हैं.
कंपनी ने दावा किया है कि 'विश्व के सबसे महंगे कार टायर्स' के तौर पर इनका शुमार गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में हुआ है. इन टायर को दुबई के रिफेन ट्रेड फेयर में करीब 22 लाख दिरहाम (4.01 करोड़) रुपए में बेचा गया.
0 comments:
Post a Comment