भरतपुर. सोमवार को 50 हजार रुपए के नकली नोट बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सभी नोट मेवात के किसी व्यक्ति से लाना स्वीकार किया है।
बड़े नोटों के साथ-साथ 10 रुपए के नकली सिक्के भी बाजार में चल रहे हैं।एसएचओ रामनिवास ने बताया कि चौकी प्रभारी पूरन सिंह ने गोविंदगढ़ रोड कुम्हार वास तिराहे से एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में घूमते गिरफ्तार किया।
बाद में चौकी पर लाकर पूछताछ व तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति ने अपना नाम महावीर पुत्र प्रभूदयाल वैश्य निवासी पंचायत घर के मने बड़ौदामेव होना बताया।उसके पास से पचास हजार के नकली नोट बरामद किए गए। इनमें एक-एक हजार रुपए के 50 नोट मिले है।
पाकिस्तान को भारत में नकली भारतीय मुद्रा भेजने का माध्यम माना जाता है। सीधे या परोक्ष रूप से बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड, मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात के माध्यम से पाकिस्तान से नकली नोटों की खेप भारत आती रही है।
0 comments:
Post a Comment