....

topper MP 12वीं बोर्ड : छोटे शहरों के छात्रों ने मेरिट सूची में जमाया कब्जा , किसी के पिता किसान, तो कोई ऑटो ड्राइवर का बेटा

भोपाल ।   मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की बारहवीं की मेरिट में छोटे शहरों के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। गुरुवार को घोषित रिजल्ट में कॉमर्स को छोड़कर गणित, कला, कृषि, ललित कला एवं गृह विज्ञान समूह और जीव विज्ञान समूह में छोटे शहरों के छात्रों ने मेरिट सूची में कब्जा जमाया है।
 पूरे प्रदेश में सर्वाधिक 488 नंबर लाने वाले गणित के छात्र सम्यक जैन का कहना है कि पढ़ाई को कभी बोझ नहीं मानना चाहिए। मंडला के सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र सम्यक ने कहा कि उन्हें अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा था। सम्यक के स्कूल के आशुतोष सिंह केवल एक अंक से पीछे रहकर मेरिट में दूसरे स्थान पर रहे हैं।
सम्यक का कहना है कि उन्होंने नियमित करीब तीन से चार घंटे तक पढ़ाई की। वे जेईई की प्रारंभिक परीक्षा में भी कामयाबी हासिल कर एडवांस के लिए पात्रता हासिल कर चुके हैं। उनका लक्ष्य है कि वे किसी अच्छे सरकारी कॉलेज से इंजीनियरिंग की उपाधि हासिल करें। सम्यक के पिता संतोष जैन कपड़ा व्यापारी हैं।
कला संकाय में शहडोल के अंकित वर्मा ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। अंकित के पिता दीपक वर्मा ऑटो चलाकर परिवार का भरणपोषण करते हैं। दीपक की एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई भी है। परिवार में दीपक के दादा रामदास वर्मा हैं जो अपने घर के बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करते रहते हैं। अंकित की दिली इच्छा है कि वह आईएएस बने।

वाणिज्य संकाय में प्रदेश में टॉप करने वाले भोपाल के चिरायु विजयवर्गीय कहते हैं कि टॉप करना मेरे लिए काफी खुशी की बात है। मैं सीए बनना चाहता हूं। इस सफलता में मेरे शिक्षकों के साथ माता-पिता ने बहुत सहयोग किया। सीए बनने के लिए मैंने तैयारी भी शुरू कर दी है।

 जीव विज्ञान समूह में पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर रहे अर्पित अग्रवाल परीक्षा के दौरान मुंह के छालों से परेशान थे लेकिन पढ़ाई पर उन्होंने पूरा ध्यान दिया। मदर टेरेसा कान्वेंट स्कूल मुरैना के छात्र अर्पित ने प्रदेश में 500 में 478 अंक प्राप्त किए हैं। वे डॉक्टर बनना चाहते हैं। 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment