....

लड़ाकू विमान sea harrier ने भरी अंतिम उड़ान

नई दिल्‍ली:    भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विराट से उड़ान भरने वाले लड़ाकू विमान सी-हैरियर को गोवा में अंतिम विदाई दी गई। नौसेना की 'वाइट टाइगर्स' स्कावड्रन का हिस्सा रहे सी-हैरियर ने बुधवार को गोवा में आखिरी उड़ान भरी।  

सी-हैरियर की जगह रूस में बने लड़ाकू विमान 'मिग-29के' ने ले ली है। गोवा के आसमान में अद्भुत नजारा भी दिखा जब सी-हैरियर और मिग-29के ने एक साथ उड़ान भरी।मौके पर मौजूद नौसेना प्रमुख एडमिरल रोबिन धवन ने कहा कि हमारी शानदार सैन्य परंपरा जो सी हैरियर ने कायम की है उसे अब मिग-29के आगे बढ़ाएगा।

गोवा में सी-हैरियर को परंपरागत तरीके से विदाई दी गई तो मिग-29के का स्वागत किया गया। दुनिया में शायद ही कोई ऐसा लड़ाकू विमान हो जो इसकी तरह वर्टिकल लैडिंग करता हो हलांकि टेक ऑफ ये वर्टिकल नहीं कर पाता था लेकिन बहुत छोटे रनवे पर उड़ान भर लेता था।
 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment