....

राहुल गांधी को रैली के दौरान उड़ा देने की मिली धमकी

नई दिल्ली.   राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद सोमवार को कांग्रेस ने होम मिनिस्टर से अपने वाइस प्रेसिडेंट की सिक्युरिटी बढ़ाने की मांग की है। कांग्रेस का एक डेलिगेशन शाम 3 बजे होम मिनिस्टर से मुलाकात करने जा रहा है। बता दें कि राहुल की सिक्युरिटी का जिम्मा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के पास है।

 जानकारी के मुताबिक, पुड्डुचेरी कांग्रेस को एक लेटर आया है। सोमवार को आए इस लेटर में राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी गई है। लेटर तमिल में लिखा गया है। 4 मई को पार्टी ऑफिस में आया था। इसमें दावा किया गया है कि राहुल को रैली के दौरान उड़ा दिया जाएगा। बता दें कि राहुल मंगलवार को काराइकाल का दौरा करने वाले हैं। वे यहां एक पब्लिक मीटिंग करेंगे।

 कांग्रेस का एक डेलिगेशन राजनाथ सिंह से मिलने वाला है। कांग्रेसी नेताओं ने राहुल के लिए एडिशनल सिक्युरिटी की मांग की है। अहमद पटेल, राजीव शुक्ला, मोतीलाल वोरा और आनंद शर्मा इस मुद्दे को लेकर राजनाथ सिंह से मिलेंगे। लेटर की जानकारी वी. नारायणस्वामी को दी गई जो यूपीए सरकार में मिनिस्टर थे।

फिलहाल, सिर्फ 6 लोगों को एसपीजी कवर मिला हुआ है। इसमें नरेंद्र मोदी के अलावा मनमोहन सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका वाड्रा शामिल हैं।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment