....

PM मोदी की जन्म तिथि को लेकर कांग्रेस ने लगाए कर्इ आरोप

अहमदाबाद।  PM नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर चल रहे विवादों के बीच कांग्रेस ने मोदी की जन्म तिथि को लेकर कर्इ आरोप लगाए हैं। इसके अलावा पार्टी ने ये भी कहा कि गुजरात यूनिवर्सिटी मोदी की शैक्षणिक योग्यता की जानकारी साझा नहीं कर रही थी।

 उन्होंने मोदी की एमए की डिग्री की जानकारी साझा करने के समय पर भी सवाल उठाए हैं।कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि एमएन कॉलेज विसनगर के स्टूडेंट्स रजिस्टर (जिसमें मोदी ने प्री-सायेंस, 12वीं के समकक्ष में दाखिला लिया था), में सर नरेंद्र मोदी की जन्म तिथि 29 अगस्त, 1949 है। उनके चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी जन्म तिथि नहीं बतायी है बल्कि अपनी उम्र लिखी है। 

सार्वजनिक रूप से उपलब्ध उनकी औपचारिक जन्म तिथि 17 सितंबर, 1950 है। गोहिल ने इस दौरान स्कूल रजिस्टर की प्रति दिखायी जिसमें प्रधानमंत्री का नाम नरेंद्र कुमार दामोदरदास मोदी, और उनकी जन्म तिथि लिखी है। 

गोहिल ने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि अलग-अलग जन्म तिथि के पीछे कारण क्या है? उनके पासपोर्ट या पैन कार्ड और अन्य दस्तावेजों में उनकी जन्म तिथि क्या है?पीएम मोदी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर गुजरात यूनिवर्सिटी में मौजूद विवरण के अनुसार, मोदी ने 1983 में राजनीति शास्त्र में एमए किय़ा था और उन्हें कुल 62.3 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे। 

जब मोदी प्री-सायेंस की पढ़ाई कर रहे थे, तो उनकी राजनीतिक सहयोगी और गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल उसी कॉलेज की इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री की MSC की दूसरे साल की स्टूडेंट थीं। दोनों का ही रोल नंबर-71 था।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment