....

ओबामा ने रात्रिभोज में दिया मजाकिया भाषण, ट्रंप पर किए व्यंग्य

वाशिंगटन :  अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा व्हाइट हाउस कवर करने वाले पत्रकारों के साथ अपने आखिरी रात्रिभोज में बड़े ही मजाकिया अंदाज में नजर अए। उन्होंने न सिर्फ अपना मजाक बनाया, बल्कि पत्रकारों, रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रम्प पर भी मजाकिया टिप्पणियां कीं।

इस रात्रिभोज में ओबाम ने डेमोक्रेट से लेकर रिपब्लिकन तक और मीडिया से लेकर अपने संभावित उत्तराधिकारियों तक सब पर व्यंग्य किए। उन्होंने सबसे ज्यादा कटाक्ष ट्रंप पर किया। ओबामा ने कहा, ‘रिपब्लिकन की व्यवस्था इतनी शक्की है कि वह (ट्रंप) उनके संभावित उम्मीदवार हैं।

 अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘वे कहते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप में राष्ट्रपति बनने के लिए विदेश नीति का अनुभव नहीं है। परंतु हकीकत में उन्होंने दुनिया भर के कई नेताओं से मुलाकात की है। चाहे वो मिस स्वीडन हों, मिस अर्जेंटीना हो, मिस अजरबैजान हों।’ 

ओबामा ने अपने पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं हिलेरी क्लिंटन पर गोल्डमैन शैक में दिए उनके भाषण को लेकर मजाक बनाया। इस भाषण के लिए हिलेरी को अच्छी-खासी रकम मिली थी। उन्होंने कहा, ‘हम सब यहां मेरे आठवें और और आखिरी संबोधन के लिए एकत्र हुए हैं और मैं उत्साहित हूं। अगर यहां सब कुछ अच्छा हो जाता है तो मेरा इस्तेमाल गोल्डमैन शैक के लिए होगा।’ 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment