मुंबई। बिपाशा बसु अब बिपाशा करण सिंह ग्रोवर हो चुकी हैं। दोनों ने शनिवार को बंगाली रस्म से शादी कर ली है। बिपाशा- करण ने कल शादी के बाद उसी होटल में अपना वेडिंग रिसेप्शन दिया। रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की।
इस मौके पर सलमान ने करण की तीसरी शादी पर कमेंट किया। दरअसल, सलमान बिपाशा और करण के साथ मीडिया को पोज दे रहे थे तभी वहां मौजूद रिपोर्टर्स ने सलमान से पूछा कि वो इस नए जोड़े को क्या शुभकामनाएं देना चाहेंगे तो उन्होंने मजाक-मजाक में ही सही करण पर कमेंट किया।
सलमान ने करण की ओर देखकर जवाब दिया कि ये जोड़ी बहुत अच्छी है और मैं चाहता हूं कि यह जोड़ी टिके। ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है इस शादी का टिकना। सलमान ने शायद ये इसलिए कहा क्योंकि करण की ये तीसरी शादी है और बिपाशा के भी बहुत से रिलेशन रह चुके हैं लेकिन उनमें से कोई शादी तक नहीं पहुंच सका।
इतना ही नहीं जब रिपोर्टर्स ने सलमान से पूछा कि वो कब शादी कर रहे हैं तो बिपाशा ने कहा, मैं नहीं चाहती कि कभी सलमान की शादी हो। मैं सलमान की फ्रेंड हूं और सलमान दुनियाभर की लड़कियों के लिए अच्छे होने चाहिए। वो जब चाहें शादी करें न करें। खुश रहें बस।
इस मौके पर सलमान ने करण की तीसरी शादी पर कमेंट किया। दरअसल, सलमान बिपाशा और करण के साथ मीडिया को पोज दे रहे थे तभी वहां मौजूद रिपोर्टर्स ने सलमान से पूछा कि वो इस नए जोड़े को क्या शुभकामनाएं देना चाहेंगे तो उन्होंने मजाक-मजाक में ही सही करण पर कमेंट किया।
सलमान ने करण की ओर देखकर जवाब दिया कि ये जोड़ी बहुत अच्छी है और मैं चाहता हूं कि यह जोड़ी टिके। ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है इस शादी का टिकना। सलमान ने शायद ये इसलिए कहा क्योंकि करण की ये तीसरी शादी है और बिपाशा के भी बहुत से रिलेशन रह चुके हैं लेकिन उनमें से कोई शादी तक नहीं पहुंच सका।
इतना ही नहीं जब रिपोर्टर्स ने सलमान से पूछा कि वो कब शादी कर रहे हैं तो बिपाशा ने कहा, मैं नहीं चाहती कि कभी सलमान की शादी हो। मैं सलमान की फ्रेंड हूं और सलमान दुनियाभर की लड़कियों के लिए अच्छे होने चाहिए। वो जब चाहें शादी करें न करें। खुश रहें बस।
बिपाशा से पहले करण दो बार शादी कर चुके हैं और दोनों ही बार उनका तलाक हुआ। उनकी पहली पत्नी श्रद्धा निगम से उनकी शादी सिर्फ दस महीने ही रही और दूसरी पत्नी जेनिफर विंगेट से उनकी शादी चार साल तक रही।
0 comments:
Post a Comment