....

long skirt पहनकर आई लड़की को स्कूल से निकाला

पेरिस के एक स्कूल में एक बच्ची को सिर्फ इसलिए स्कूल आने से रोक दिया गया क्योंकि उसने शॉर्ट स्कर्ट के बजाए लॉन्ग स्कर्ट पहन लिया। 16 साल की ये लड़की पहले कैथेलिक थी और हाल ही में मुस्लिम धर्म को अपनाया था।

स्कूल की हेड टीचर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 16 साल की ये लड़की जब स्कूल आई तो इसकी स्कूल कुछ ज्यादा ही लंबी थी। यह धार्मिक प्रतीक का दिखावा है। इसे 2004 से फ्रांस के स्कूलों में प्रतिबंधित किया जा चुका है। 
स्कूल प्रबंधन ने इस मामले को मीडिया में आने के बाद सुलझाने के लिए लड़की के माता-पिता को स्कूल मीटिंग के लिए बुलाया है ताकि इस विवाद को सुलझाया जा सके। 

फ्रांस के कुछ स्कूलों में पिछले साल भी इस तरह के कई मामले सामने आए थे। गौरतलब हो कि फ्रांस के स्कूलों में अगर लड़कियां लाँन्ग स्कर्ट बतौर फैशन पहनती हैं तो इसके लिए पाबंदी नहीं है। जबकि अगर लंबी स्कर्ट को बतौर धार्मिक उद्देश्य पहना जाता है तो स्कूल के हेड टीचर इससे रोक सकते हैं। ऐसा कानून साल 2004 में लागू किया गया था ताकि ये संदेश जाए कि स्कूल धर्मनिरपेक्ष हैं।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment