बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी खास पहचाना बनाई है. लेकिन अब वे भोजपुरी सिनेमा में भी काम कर सकती है.
उनकी मां मधु चोपड़ा का कहना है कि अगर अच्छा प्रोजेक्ट मिले तो प्रियंका उसे स्वीकार कर सकती है. मधु चोपड़ा का कहना है कि,' प्रियंका ने तमिल-तेलगू फिल्मों में भी काम किया है. कहानी अच्छी होने पर विचार किया जा सकता है.
वो किसी विशेष क्षेत्र से नहीं बंधी है वो अच्छा प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकता है. दरअसल प्रियंका के प्रोडक्शन हाउस 'पीबल पिक्चर्स' के बैनर तले भोजपुरी फिल्म 'बम बम बोल रहा है काशी' का निर्माण किया गया है.
उन्होंने आगे कहा,' बिहार प्रियंका के लिए एक खास जगह है. वो जमशेदपुर में पैदा हुई है और उनकी पहली स्कूली शिक्षा यहीं से ली थी. मिस वर्ल्ड बनने के बाद भी प्रियंका ने सबसे पहले बिहार का ही दौरा किया था. इसलिये हमने अपने प्रोडक्शन हाउस से सबसे पहले भोजपुरी फिल्म बनाने की सोची.
0 comments:
Post a Comment