दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में कल देर रात सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के तीन आतंकवादी मारे गये।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल एन एन जोशी ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस बल के जवानों ने कल देर रात पंजगाम गांव में संयुक्त अभियान शुरु किया। सुरक्षा बलों ने जैसे ही इलाके की घेराबंदी की, आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरु कर दी।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गये। सभी आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन से ताल्लुक रखते थे। उनके पास से तीन एके राइफल और अन्य हथियार बरामद किये गये। सूत्रों ने बताया कि अंतिम समाचार मिलने तक मुठभेड़ जारी थी।
0 comments:
Post a Comment