....

सिंहस्थ में पर्व स्नान पर उमड़े श्रद्धालु

उज्जैन।   सिंहस्थ मेले में गुरुवार को आई आंधी-बारिश से हुई तबाही पर शुक्रवार सुबह शुरू हुए पर्व स्नान पर आस्था भारी पड़ी, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिप्रा तट पर स्नान का पुण्य प्राप्त किया।
हजारों की संख्या में रामघाट सहित अन्य घाटों पर उमड़े श्रद्धालुओं को देखकर यह नहीं लग रहा है कि कल ही सिंहस्थ में उन्हें एक बड़ी आपदा का सामना करना पड़ा।
सीएम शिवराज सिंह चौहान अल सुबह 4 बजे उज्जैन पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले सर्किट हाउस पहुंचकर घायलों और नदी के घाटों की जानकारी ली। 
इसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतकों के परिजनों एवं घायलों से चर्चा की और उनके शीघ्र दुरूस्त होने कामना की।
सीएम चिमनगंज मंडी भी पहुंचे और यहां ठहरे हुए श्रद्धालुओं का हाल जाना। मुख्यमंत्री से आश्वासन दिया कि शीघ्र ही मेले की व्यवस्थाओं को ठीक कर दिया जाएगा।
 सीएम के साथ प्रदेश के मुख्य सचिव एटनी डिसा, प्रभारी मंत्री भूपेन्द्रसिंह, मंत्री लालसिंह आर्य, सहित आला अधिकारी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment