गुड़गांव। शहर के सेक्टर-4 में असामाजिक तत्वों ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) के संस्थापक कांशीराम की मूर्ति तोड़ी दी। सूचना से समर्थकों में रोष फैल गया, खासकर घटना से दलित समाज के लोगों में भारी रोष है। मूर्ति सेक्टर 4 के अंबेडकर नगर में लगी थी। घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे की है।
मूर्ति तोड़ने से नाराज गुस्साए लोगों ने सेक्टर 5 के थाने का घेराव किया। वहीं, अंबेडकर समाज संगठन ने घटना को लेकर धमकी दी है कि अगर अपराधियों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो वे पूरे हरियाणा में धरना-प्रदर्शन करेंगे।
पुलिस का कहना है कि मूर्ति तोड़ते हुए अज्ञात लोग सीसीटीवी में कैद हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, कुछ नकाबपोश लोगों ने कांशीराम की मूर्ति को एक के बाद एक हथोड़ा मारकर तोड़ा है।
इस मूर्ति के साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और बुद्ध की प्रतिमा भी लगी हुई थी और तोड़ने वालो ने सिर्फ कांशीराम की ही प्रतिमा को निशाना बनाया।
यहां पर याद दिला दें कि कि कुछ लोगों ने कांशीराम की मूर्ति के लगाए जाने का विरोध किया था, जिसकी शिकायत गुड़गांव प्रशासन को की गई थी और दो महीने से इस पर विवाद बना हुआ था।
अंबेडकर समाज के लोगों को शक है कि विरोध करने वाले लोगों के इशारे पर ही कांशीराम की मूर्ति को खंडित किया गया है।
0 comments:
Post a Comment