कोलकाता. ममता बनर्जी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ लेने जा रही हैं। उनकी यह सेरेमनी कई वजहों से चर्चा में हैं। इसमें न सिर्फ अमिताभ-शाहरुख जैसे स्टार्स और मुकेश अंबानी जैसी हस्तियां हिस्सा लेने वाली हैं, बल्कि कई राज्यों के सीएम और गैर-बीजेपी, गैर-कांग्रेसी नेता हिस्सा लेंगे। यहां फिर तीसरे मोर्चे को लेकर चर्चा हो सकती है।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार, आरजेडी चीफ लालू यादव, यूपी के सीएम अखिलेश यादव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, एनडीए में शामिल टीडीपी के चीफ और आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू, तमिलनाडु की सीएम जे. जयललिता इस सेरेमनी के खास मेहमान होंगे। पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला और बीएसपी चीफ मायावती भी नजर आएंगी।
कोलकाता के रेड रोड पर होने वाले समारोह में गवर्नर केएन त्रिपाठी ममता को शपथ दिलाएंगे। इसमें 140 VVIPs, 3000 VIPs और कुल 35 हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे। इसे बंगाल में अब तक का सबसे बड़ा शपथ समारोह माना जा रहा है।
स्टेज का साइज किसी टेनिस कोर्ट जितना है।
VVIPs की मेहमाननवाजी के लिए वहां एयर कंडिशंड लाउंज बनाया गया है। स्टेज के आसपास 34 एयर कंडिशनर लगाए गए हैं। वहां छोटा लैंडस्कैप्ड गार्डन डेवलप किया गया है। स्टेज के ठीक सामने फाउंटेन लगाया गया है। सेक्रेटरिएट से समारोह स्थल की दूरी 8 किमी है। यह इलाका रेड रोड कहलाता है।
इस रोड को ब्लू और व्हाइट बना दिया गया है। पांच दिन से यह रोड आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। टैक्सपेयर्स का ज्यादा पैसा इसमें खर्च होने का आरोप लगाते हुए अपोजिशन ने विरोध करने का एलान किया है।
मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सौरव गांगुली मौजूद रहेंगे। बांग्ला फिल्मों के कई स्टार्स इसमें हिस्सा लेंगे।
ममता के शपथ ग्रहण में भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे, बांग्लादेश के इंडस्ट्री मिनिस्टर आमिर हुसैन अमू आएंगे। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने तोहफे के तौर पर ममता के लिए 20 किलो की हिल्सा मछली भेजी है
0 comments:
Post a Comment