मुंबई। कपालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पूजा करने पर अड़ी भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई पर हमला हुआ है। हमला तब हुआ जब तृप्ति नासिक के कपालेश्वर मंदिर जा रही थींं। इस दौरान पुलिस ने भी उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं रुकीं।
रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। फिलहाल उन्हें नासिक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले में उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
अस्पताल में भर्ती तृप्ति देसाई ने बताया कि उन पर साजिश के तहत हमला किया गया है और जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं।
बता दें कि कुछ हिंदू मंदिरों में महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक को हटाने के लिए मुहिम चलाने वाली भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई ने गुरुवार को प्रसिद्ध कपालेश्वर मंदिर में पूजा की लेकिन मंदिर के गर्भगृह में नहीं गयीं।
तृप्ति और अन्य महिला कार्यकर्ता गुरुवार दोपहर के आसपास मंदिर पहुंची और कड़े पुलिस बंदोबस्त के बीच ‘गर्भ गृह’ के बाहर पूजा की। बाद में तृप्ति और अन्य को पुलिस वाहन में मंदिर से कुछ दूर पहुंचाया गया जहां से वे पुणे के लिए रवाना हो गयीं।
तृप्ति देसाई पिछले कई महीनोंं से सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने अभियान से अहमदनगर स्थित प्रसिद्ध शनि सिंगणापुर मंदिर और नासिक स्थित त्र्यंबकेश्वर मंदिर में महिलाओं को प्रवेश दिलाने में सफलता पाई थी।
0 comments:
Post a Comment