प्रधानमंत्री मोदी की शैक्षिक योग्यता और डिग्री पर केजरीवाल के तीखे हमले के जवाब में आज भाजपा ने उनकी BA और MA की डिग्री सार्वजनिक कर दी। इसके अलावा केजरीवाल से माफी मांगने की भी अपील की। जवाब में आम आदमी पार्टी ने कहा ये डिग्री फर्जी है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर मोदी की दोनों डिग्री सार्वजनिक कीं। इसके बाद शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, उन्होंने बिना तथ्यों की जांच किए कैसे देश के प्रधानमंत्री पर इतना बड़ा आरोप लगाया।
उन्हें देश और दुनिया को इस बात का जवाब देना चाहिए। फर्जी डिग्री की बात उठाकर उन्होंने देशवासियों को भ्रमित किया। इससे पहले शाह ने कहा, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री की शैक्षिक योग्यता को लेकर प्रेसवार्ता करनी पड़ रही है। पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल ने डिग्री को लेकर गलत बयानबाजी की। मैं बीए और एमए की डिग्री सार्वजनिक करना चाह रहा हूं। ये दोनों डिग्री की प्रति मीडिया के सामने रखी। इस मौके पर वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद थे।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर मोदी की दोनों डिग्री सार्वजनिक कीं। इसके बाद शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, उन्होंने बिना तथ्यों की जांच किए कैसे देश के प्रधानमंत्री पर इतना बड़ा आरोप लगाया।
उन्हें देश और दुनिया को इस बात का जवाब देना चाहिए। फर्जी डिग्री की बात उठाकर उन्होंने देशवासियों को भ्रमित किया। इससे पहले शाह ने कहा, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री की शैक्षिक योग्यता को लेकर प्रेसवार्ता करनी पड़ रही है। पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल ने डिग्री को लेकर गलत बयानबाजी की। मैं बीए और एमए की डिग्री सार्वजनिक करना चाह रहा हूं। ये दोनों डिग्री की प्रति मीडिया के सामने रखी। इस मौके पर वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद थे।
भाजपा के इस प्रेसवार्ता के बाद आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने बयान दिया कि अमित शाह और जेटली ने कोई नए दस्तावेज नहीं दिखाए हैं। यही डिग्री फर्जी है। प्रधानमंत्री ने दुनिया और देश को धोखा दिया है। उनकी डिग्री फर्जी है। उनके रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर का कोई रिकॉर्ड दिल्ली विश्वविद्यालय में नहीं है। वैसे आम आदमी पार्टी इस मसले पर आज दोपहर दो बजे प्रेसवार्ता करेगी।
0 comments:
Post a Comment