....

Augusta westland : CBI पूर्व वायुसेना प्रमुख त्यागी से आज फिर करेगी पूछताछ

नई दिल्ली : ऑगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) सोमवार को पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी से पूछताछ करेगी। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी जांच के सिलसिले में इसी हफ्ते त्यागी को पूछताछ के लिए बुलाया है। 
सीबीआई त्यागी के साथ-साथ उनके रिश्तेदारों से भी पूछताछ करेगी। बता दें त्यागी पर रिश्तेदारों के जरिए रिश्वत लेने का आरोप है। जानकारी के अनुसार, एसपी त्‍यागी पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंच चुके हैं।जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने एसपी त्‍यागी और उनके भतीजे संजीव, राजीव और संदीप त्‍यागी को ऑगस्टा वेस्टलैंड घोटाले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। वहीं, सीबीआई ने पूर्व उप वायुसेना प्रमुख जेएस गुजराल से ऑगस्टा वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में कथित भ्रष्टाचार को लेकर पूछताछ की थी।
दोनों से साल 2013 में विस्तार से पूछताछ की गई थी लेकिन नए दौर के पूछताछ की आवश्यकता एक इतालवी अदालत के सात अप्रैल के आदेश के बाद हुई। मिलान की अपीलीय अदालत ने इस बात का ब्योरा दिया है कि कैसे हेलिकॉप्टर निर्माता फिनमेकैनिका और अगस्ता वेस्टलैंड ने सौदा हासिल करने के लिए बिचौलियों के जरिए भारतीय अधिकारियों को कथित तौर पर रिश्वत दी.
 अदालत ने अपने आदेश में कई बिंदुओं पर त्यागी के नाम का उल्लेख किया है। सीबीआई को मिलान की अदालत के आदेश की प्रति मिल गई है जिसके आधार पर उसने त्यागी और गुजरात से पूछताछ करने के लिए नयी प्रश्नावली तैयार की है। त्यागी ने अपने खिलाफ आरोपों का खंडन किया है और दावा किया कि सीमा को कम करने का फैसला गुजराल समेत वरिष्ठ अधिकारियों के एक समूह ने किया था। सीबीआई ने अब तक कहा है कि गुजराल से एक गवाह के तौर पर पूछताछ की गई है लेकिन इस बात पर चुप्पी साध ली कि क्या उनका दर्जा वही बरकरार रहेगा।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment