बहुचर्चित चारा घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र, पूर्व सांसद आरके राणा, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा समेत अन्य आरोपित शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत में हाजिर हुए।
20 वर्ष पुराना यह मामला भागलपुर व बांका कोषागार से फर्जी विपत्रों के आधार 46 लाख से अधिक रुपए के अवैध निकासी से संबंधित है।
सीबीआई की विशेष अदालत ने इस मामले के सभी आरोपितों को शुक्रवार को हाजिर होने का निर्देश दिया था। सभी आरोपित सुबह आठ बजे कोर्ट पहुंच गए थे। इस कारण पटना सिविल कोर्ट और सीबीआई की विशेष अदालत में भीड़ हो गई थी। प्रवेश द्वार पर गाडि़यों का जमघट लगा था।
इधर, लालू प्रसाद दस मिनट विशेष अदालत में रहे। उन्होंने विशेष न्यायाधीश के समक्ष हाजिरी लगाई और चले गए। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र ने भी सीबीआई कोर्ट में हाजिरी लगाई। इस मामले में इन नेताओं के अलावा पूर्व विधायक ध्रुव भगत समेत कुल 32 आरोपित हैं, जिन पर ट्रायल चल रहा है। मामले की अगली सुनवाई अब 10 मई को होगी।
मीडियाकर्मियों से बातचीत में लालू प्रसाद ने कहा कि मुझे अदालत पर पूरा भरोसा है और इस मामले में न्याय मिलेगा।
0 comments:
Post a Comment