भारतीय किसान सरबजीत सिंह के जीवन पर बनी फिल्म 'सरबजीत' का नया गाना 'महरबां' जारी किया गया है। यह गाना खास तौर पर ऋचा चड्ढा और ऐश्वर्या राय पर फिमाया गाया है लेकिन साथ ही सरबजीत का किरदार निभा रहे बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुडा को भी गाने में दिखाया गया है।
गाने के बोल ए.एम तुराज ने लिखे हैं। सुखविंदर सिंह, साहिल हादा और मुनव्वर मासूम ने गाना गाया है। गाने में म्यूजिक साहिल और परितेश ने दिया है।
भारतीय किसान सरबजीत की पाकिस्तान की जेल में कुछ कैदियों द्वारा किए गए हमले के बाद मौत हो गई थी। फिल्म 'सरबजीत' 20 मई को रिलीज होगी।
उमंग कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऐश्वर्या सरबजीत की बहन दलबीर और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा सरबजीत की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। इसमें रणदीप हुड्डा मेन रोल में हैं।
0 comments:
Post a Comment