....

Rio olympic games : भारतीय खिलाड़ियों की तैयारियां तेज, 100 दिन शेष

नई दिल्ली  :  के रियो डी जेनेरियो में अगस्त में आयोजित होने वाले खेलों के आयोजन में अब 100 से भी कम दिन बचे हैं जिसे देखते हुए भारतीय एथलीटों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। 

रियो के लिए अब तक करीब 77 एथलीटों ने क्वालीफाई कर लिया है और कई अन्य एथलीट क्वालिफिकेशन टूर्नामेंटों में टिकट पाने के लिए खेल रहे हैं। रियो के लिए क्वालीफाई कर चुकी भारतीय हॉकी टीम बेंगलुरु में आयोजित प्रशिक्षिण शिविर में कड़ा अभ्यास कर रही है। टीम को इसके बाद लंदन में होने वाली छह देशों के टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने जाना है। 
 
दूसरी तरफ तीरंदाज, निशानेबाज और टेबल टेनिस खिलाड़ी भी अभ्यास और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग लेते हुए अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रहे हैं। बैडमिंटन में भारतीय उम्मीदों में सबसे ऊपर सानिया नेहवाल, पीवी सिंधू और किदाम्बी श्रीकांत रियो के लिए क्वालीफाई करने के नजदीक हैं। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना भी रियो में अपनी चुनौती पेश करने के लिए  तैयार हैं।
 
गोल्फ में स्टार खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी और एसएसपी चौरसिया ओलंपिक के लिए  क्वालिफायरों की सूची में बने हुए  हैं जबकि महिला गोल्फर अदिति अशोक के भी रियो के लिए  क्वालीफाई करने की पूरी संभावना है।
 
इस बार ओलंपिक खेलों में भारत अपना अब तक का सबसे बड़ा दल उतारने जा रहा है जिसमें करीब 100 कम से कम 12 विभिन्न खेलों में पदकों पर अपनी दावेदारी पेश करेंगे। भारतीय दल में सबसे अधिक संख्या हॉकी खिलाड़ियों की है जिसमें 16-16 खिलाड़ी महिला और पुरुष वर्गों में चुनौती पेश करेंगे।
 
भारत ने तीरंदाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, हॉकी, जिम्‍नास्टिक, रोइंग, निशानेबाजी, टेबल टेनिस और कुश्ती सहित नौ खेलों में पहले ही रियो का टिकट बुक करा लिया है जबकि बैडमिंटन, गोल्फ, टेनिस में खिलाड़ी क्वालीफाई करने के करीब हैं। साथ ही एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, भारोत्तोलन और कुश्ती में कुछ और खिलाड़ियों के भी क्वालीफाई करने की उम्मीद है।
 
केंद्रीय खेलमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, हमने रियो ओलंपिक खेलों में इस बार 10 से अधिक पदकों का लक्ष्य रखा है। हमने ओलंपिक के मद्देनजर ओलंपिक पोडियम स्कीम (टाप्स) योजना बनाई थी जिसमें उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया जिनके पदक जीतने या बेहतर प्रदर्शन करने की संभावना है।
 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment