भोपाल : ISBT में संचालित एक शराब की दुकान के खिलाफ महापौर आलोक शर्मा धरने पर बैठ गए। उन्होंने शराब की दुकान से होने वाली परेशानियों को लेकर कलेक्टर निशांत बरवड़े और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की।
शराब की दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने की मांग की। आईएसबीटी में देशी शराब की दुकान स्थानांतरित की गई है जो अभी अस्थाई शेड में लग रही है। इसके पास ही एक कोचिंग इंस्टीट्यूट संचालित हो रहा है जिसमें युवक और युवतियां आती हैं।
देशी शराब की दुकान में पहुंचने वाले लोग शराब पीकर युवतियों पर फब्तियां कसते हैं। इससे वे परेशान हो गईं तो उनमें से एक युवती ने आज सुबह महापौर आलोक शर्मा को मोबाइल पर अपनी पीड़ा सुनाई।
महापौर आलोक शर्मा युवती की पीड़ा को सुनने के बाद आईएसबीटी पहुंचे और उन्होंने नगर निगम की जगह पर देशी शराब की दुकान खोलने की अनुमति दिए जाने पर नाराजगी जताई।
कलेक्टर और अन्य प्रशासनिक अमले से चर्चा की। महापौर ने शराब की दुकान के खिलाफ धरना भी दिया। अधिकारियों से मांग की कि शराब की दुकान को आईएसबीटी से हटाया जाए।

0 comments:
Post a Comment