इंडियन प्रीमियर लीग के 9वें सीजन में नई फ्रेंचाइजी टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। स्टार खिलाड़ी पहले चोट के चलते आईपीएल से बाहर हुए और अब इनफॉर्म बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी भी उंगली टूटने के चलते आईपीएल के बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे।
प्लेसी ने गुरुवार को ट्वीट किया, मेरा आईपीएल सफर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से खत्म हुआ। मेरी उंगली टूट जाने की वजह से मुझे छह सप्ताह तक मैदान से बाहर रहना पड़ेगा। भारत और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का शुक्रिया। यह मजेदार अनुभव रहा।
प्लेसी छह मैचों में 34.33 की औसत से 206 रनों के साथ ही पुणे टीम के दूसरे बेस्ट स्कोरर हैं। प्लेसी ने गुजरात लायंस और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ लगातार मैचों में अर्धशतक भी जड़ा था। पुणे टीम के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है।
ऑस्ट्रेलिया के ख्वाजा को दक्षिण अफ्रीका के चोटिल बल्लेबाज प्लेसी की जगह राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम में शामिल किया गया है। कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा हमारे मुख्य बल्लेबाजों में से एक प्लेसी को पिछले मैच के दौरान अंगुली में चोट लगी और वह आगे के उपचार के लिए दक्षिण अफ्रीका लौट गया है। हम उसके जल्द उबरने की कामना करते हैं।

0 comments:
Post a Comment